Himachal Pradesh के Mandi Distrcit के Sundernagar में धनोटू-बग्गी मार्ग पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर BSL Canal में जा गिरी है। Car में सवार व्यक्ति ने तैरकर जान बचाई। हादसे के बाद Car काफी दूर तक पानी में बहती रही और बाद में डूब गई। घटना का Video Social Media पर Viral हो गया है।